उरई

दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर युवक को जिंदा जलाने का किया प्रयास

0 पुलिस ने बताया कि मजाक मजाक में हुई घटना

सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई (जालौन)। एक युवक को दिनदहाड़े पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया गया जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया घटना को देख इलाके में हड़कंप मच गया गंभीर रूप से झुलसे हुए युवक को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में कराया गया भर्ती।
कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर के रहने वाले पीयूष ने बताया कि वह कोचिंग पढ़ने के लिए जा रहा था। तब उसी वक्त उसके भाई का फोन आया और उसने बताया कि मेरी बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया है और उससे पेट्रोल लाने को कहा जिस पर पीयूष पेट्रोल पंप से पेट्रोल बोतल में लेकर अपने भाई के पास पहुंचा तो उसने देखा कि कुछ लोग उसके साथ मारपीट कर रहे थे जिसका बीच-बिचाव पीयूष ने किया तो उन उत्पाती युवकों ने पीयूष से पेट्रोल की बोतल छीन कर उसके ऊपर पेट्रोल डाल दिया और माचिस से आग लगा दी जिससे वह बुरी तरह झुलस गया और उसे इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया लेकिन इसके विपरीत जब इस मामले में पुलिस से बात की गई तो पुलिस का कहना यह था कि एक युवक के जलने की सूचना मिली थी जिस पर उरई पुलिस मौके पर पहुंची मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पाया गया कि पीयूष अपने दोस्त की मोटरसाइकिल के लिए पेट्रोल लेकर जा रहा था गाड़ी में पेट्रोल डालते वक्त दोस्त ने बोतल दबा दी जिससे कुछ पेट्रोल पीयूष के पेट पर गिर गया और उसके दोस्त ने मजाक मजाक में माचिस जलाई जिससे अचानक आग लग गई पुलिस ने इस घटना को मजाक में हुई घटना बताया।

Related Articles

Back to top button