गोहन आगमन पर क्षेत्रीय विधायक के सम्मान समारोह का हुआ आयोजन!
आपके विश्वास पर खरा उतरने का रहेगा प्रयास: मूलचंद निरंजन
ईंटों मंडल कार्यकारिणी द्वारा किया गया स्वागत!
विपिन कुमार
गोहन(जालौन) माधौगढ़ विधानसभा मे ईंटों मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा पुनः निर्वाचित माधौगढ़ के विधायक मूलचंद्र निरंजन का चौहान गार्डन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शामिल रहे! सभा को संबोधित करते हुए विधानसभा माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विधानसभा की जनता ने अपना अमूल्य मत देकर मुझे निर्वाचित किया है। हमारा प्रयास रहेगा कि मैं योगी मोदी के निर्देशन में जनहित कल्याणकारी योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचा सकूं! जनहित के कार्य करता रहू यही मेरा प्रयास रहेगा! आए हुए कार्यकर्ताओं ने विधायक का माला पहना कर स्वागत किया। विधायक ने यह भी कहा कि विधानसभा में दलाल चोर माफिया अपनी गतिविधियों को लगाम दे दे! यदि कहीं संलिप्त पाए गए तो सरकार कार्यवाही करने में पीछे नहीं रहेगी! वैसे भी बुलडोजर बाबा के बुलडोजर की दहाड़ इस समय यूपी के कोने कोने में सुनाई पड़ रही है।भाजपा ने 35 साल का रिकार्ड तोडा और पुनः सरकार बनाई! गोहन मे जलभराव की समस्या को देखते हुए नाला बनवाने की घोषणा की! मंडल प्रभारी कौशल किशोर ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2024 अब दूर नहीं है सभी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयार रहने की आवश्यकता है! कार्यक्रम इंटो मंडल के मंडल अध्यक्ष गजेंद्र राजपूत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ! मंडल अध्यक्ष गजेंद्र राजपूत ने सभी आए हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए मिशन 2022 में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए धन्यवाद दिया।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि महेश पतराही जिला उपाध्यक्ष बटेश्वर पाल पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुनील शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ शिवनाथ मंडल अमित नीखरा मंडल उपाध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी अध्यक्ष गजेंद्र राजपूत जिला मंत्री राज शिवहरे पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान मण्डल प्रभारी कौशल किशोर द्विवेदी डॉ शिवनाथ सिंह किसान मोर्चा से आनन्द तिवारी जिला मंत्री राजेन्द्र सेगर राघवेन्द्र व्यास ज्योतिष सिंह जयपाल राठौड़ साहब सिंह नीतू सेंगर कमलापति लवकुश लंबरदार गोविन्द परिहार रामू चतुर्वेदी ब्रहमप्रकाश राजपूत प्रशान्त कश्यप दीपक परिहार भवानीशंकर गुलाव राजपूत कप्तान सुमित प्रजापति कुलदीप तिवारी रामू तिवारी रविन्द्र विश्वकर्मा राजू चौहान नन्दे महाराज रामपाल चौहान रहीश बाबा मुकेश कारीगर दीपू पंकज सोनी देवेन्द्र राठौर रजनीकांत दिलीप शिवम् प्रशान्त रुपापुर अरविंद भदौरिया शिवम् हरौली सुशील राठौर अनुरुद्ध दीक्षित जयनारायण शर्मा अंशुल दीक्षित विजय सिंह कुबेर सिंह अनिल पाण्डेय नवीन चतुर्वेदी योगेश त्रिपाठी रजनीकान्त दिलीप आर्या सत्यदेव तिवारी विक्की सक्सेना लालप्रताप पत्रकार भोला पाठक नीलकमल गोपाल दुबे सियाराम शिवहरे आशीष तिवारी सहित कई गणमान्य नागरिक व ग्रामवासी मौजूद रहे!