कोंच(जालौन)। रिश्तों को कलंकित करते हुए जीजा ही अपनी सगी साली को बहला फुसलाकर अपने साथ भगा कर ले गया। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम पहाड़ गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने थानाध्यक्ष को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती 10 फरवरी की शाम उसकी 19 वर्षीय छोटी बेटी घर पर अकेली थी तभी समथर निवासी उसका सगा दामाद (बड़ी बेटी का पति) उसके घर आया और बहला फुसलाकर उसकी छोटी बेटी को अपने साथ भगा कर ले गया। बेटी अपने साथ सोने के जेवर व नगदी भी ले गयी। पीड़ित व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र में बताया कि बेटी को लेने के लिए वह समथर पहुंचा तो आरोपी दामाद ने कहा कि यह मेरी पत्नी की तरह ही मेरे साथ रहेगी, और उसने गाली गलौज कर उसे भगा दिया साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र में कहा कि आरोपी दामाद उसकी छोटी बेटी के साथ गलत कार्य कर रहा है।

