जालौन (उरई)। नगर पालिका द्वारा बारिश के मौसम से पूर्व नगर में स्थित नालों की सफाई कराई जा रही है। लोगों ने नीचे सिल्ट साफ कराने की मांग की है।
बरसात के मौसम में नालों की सफाई न होने से अक्सर जलभराव की स्थिति बन जाती है। ऐसी किसी समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका ने पहले से ही कमर कस ली है। बरसात से पूर्व ही नगर में स्थित सभी नालों की सफाई कराने का काम शुरू करा दिया गया है। नाला सफाई का कार्य कोंच चैराहा से शुरू हो चुका है। सफाई निरीक्षक देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में नालों की सफाई कराई जा रही है। पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता व ईओ डीडी सिंह ने बताया कि बरसात के मौसम में नगर में जलभराव की स्थिति न बने इसके लिए नालों की सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। लगभग एक पखवारे में नालों की सफाई का काम पूरा करा लिया जाएगा। यदि आवश्यकता पड़ी तो समय और बढ़ाया जाएगा। नालों को पूरी तरह से साफ कराया जाएगा। ताकि अपने वाले दिनों में दिक्कत पैदा न हो। बताया कि नाला सफाई के लिए टीम बना दी गई है। जो अपने अपने क्षेत्रों में सफाई के अलावा नालों की सफाई का काम भी विशेष रुप से देख रही है। हालांकि कुछ लोग अभी भी नालों में कचरा व गंदगी फेंक रहे है, ऐसे लोगों को चिह्नित करने को कहा गया है। वह स्वयं नियमित सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं। लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि सफाई व्यवस्था के चलते बारिश के मौसम में जलभराव की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी।