Uncategorized

बिजली के खंभे न होने पर लोग घरों में लकड़ी के पोल के सहारे जला रहे बिजली

जालौन (उरई)। नगर की नई बस्तियों में बिजली के खंभे न होने के कारण लोग घरों में लकड़ी के पोल के सहारे बिजली जला रहे हैं। जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है। उरई मार्ग पर माइनर के पास मुकुंद गार्डन के पीछे, बंगरा मार्ग पर सरस्वती ज्ञान मंदिर के पास, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान के बगल के रास्ते में नई बस्ती है। नयी बस्तियों में सैकड़ों लोग घर बनवाकर रह रहे हैं। बस्ती को विकसित हुए काफी समय हो गया है। नगर पालिका परिषद ने सड़क तक बनवा दी। वहीं बिजली विभाग ने भी इन बस्तियों में नए कनेक्शन दे दिए हैं। लेकिन विभाग ने अभी खंभे लगवाने की सुध नहीं ली है। जबकि इस संबंध में मोहल्ले के लोग कई बार मोहल्लों में बिजली के खंभे लगवाने की मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे में इन बस्तियों में बसे लोग ट्रांसफार्मर से लकड़ी के पोल के सहारे केबिल लटकाकर घरों तक बिजली की लाईन लाए हैं। आंधी तूफान व बारिश में अक्सर लाईन में शॉर्ट सर्किट हो जाता है। जिसके चलते आए दिन फाल्ट होते रहते हैं। वह तो अच्छा है कि अभी तक कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ है। कभी कभार बांस की बल्ली आदि जल जाती हैं। लेकिन यदि शीघ्र ही व्यवस्था नहीं की गई तो किसी गंभीर हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है। मोहल्ले के पवन कुमार, पिंटू द्विवेदी, जगदीश प्रसाद, मनीष कुमार, दीपक सोनी कहते हैं कि उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। कभी खंभे न होने तो कभी कोई अन्य बहाना बनाकर उन्हें टाल दिया जाता है। मोहल्ले के लोगों ने डीएम प्रियंका निरंजन से मांग करते हुए कहा कि मोहल्लों में बिजली के खंभे लगवाकर बिजली के कनेक्शन दिए जाएं। ताकि हादसों की आशंका न रहे।?

Related Articles

Back to top button