Uncategorized

पानी की पाइप लाइन जगह-जगह लीकेज होने से पानी हो रहा बर्बाद

जालौन(उरई)। नगर की जर्जर हो चुकी पाइपलाइन की जगह नगर में नयी लोहे की पाइपलाइन डाली गयी है। डाली गयी लोहे की पाइपलाइन में जगह-जगह लीकेज है जिससे पानी बर्बाद हो रहा है। पानी की बर्बादी को रोकने तथा इस पानी को घरों तक पहुंचाने की मांग उठने लगी है। नगर में 1.5 करोड़ की लागत से 3.5 किमी लोहे की पाइपलाइन डालने का काम 3 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था। 3 वर्ष बाद भी इस पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू नहीं हो पायी है। इस लोहे की पाइपलाइन में टेस्टिंग के नाम पर पानी चलाया जा रहा है। इस पाइपलाइन में जगह-जगह लीकेज है। तहसीलदार कार्यालय के बगल में बने पेशाब घर के बगल में, उरई मार्ग पर हनुमानजी के मंदिर के पास, कांजी हाउस के पास, काली माता मंदिर पर समेत करीब 20 स्थानों पर पाइपलाइन लीकेज है जिससे प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। एक तरफ सरकार जल संरक्षण के लिए योजना चला रही है। वहीं नगर में महीनों से पानी की बर्बादी हो रही है। बुन्देलखण्ड मुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दीक्षित ने एस डी एम को प्रत्यावेदन देकर लीकेज पाइपलाइन को ठीक कराने तथा घटिया काम कराने वाले ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ पानी की बर्बादी को रोकने की मांग की है। जिलाध्यक्ष की मांग पर एस डी एम ने जे ई को तत्काल लीकेज ठीक कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button