Uncategorized

प्रधान ने पक्षपात कर किसान के खेत से निकलवाया चकरोड

जालौन(उरई)। प्रधान ने पक्षपात करते हुए किसान के खेत में चकरोड निर्माण करा दिया है। पीड़ित किसानो ने एस डी को प्रत्यावेदन देकर खेतों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। तहसील क्षेत्र के ग्राम जगत अहीर निवासी कमला देवी पत्नी रामप्रताप सिंह, उदय सिंह ने बताया कि उनके आराजी 436 है। प्रधान ने जबरन जानबूझकर चकरोड के आराजी 435 की जगह चकरोड बनवा दिया है। खेत में जबरन चकरोड बनाने से उनके खेत कम हो गया है। खेत कम होने के कारण किसानों को आर्थिक क्षति हो गयी है। किसानों ने एस डी एम को प्रत्यावेदन देकर खेत में जबरन बनाये गये चकरोड को हटवाया जाय। एस डी एम ने राजस्व निरीक्षक व लेखपाल की टीम बना कर मौके पर जाकर जांच कराकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button