Uncategorized

मड़ावरा में वाहन की टक्कर से गर्भवती गाय की दर्दनाक मौत: वाहन चालक मौके से फरार

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। ललितपुर जिले के मड़ावरा कस्बे में एक अज्ञात वाहन की टक्कर से गर्भवती गाय की दर्दनाक मौत हो गई है, गाय को टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

शनिवार की देर रात करीब 10.30 बजे कस्बे के गल्ला मंडी के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने गाय को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि गाय को टक्कर मारने वाला वाहन पिकअप लोडर था जिसकी रफ्तार काफी तेज थी। घटना को अंजाम देने के बाद वाहन चालक घटना स्थल से रफू चक्कर हो गया।

हादसे में मरने वाली गाय के पेट में बछड़ा पल रहा था, जिस वजह से एक साथ दो पशुओं की जान गई है। इस दर्दनाक हादसे को देखने को देखने वाला हर एक इंसान शोक में गमगीन नजर आ रहा था। और इस घटना को अंजाम देने वाले की निंदा हो रही थी।

Related Articles

Back to top button