Uncategorized

नशेड़ी भतीजे ने चाचा-चाची को धुना थाना मड़ावरा के चौका गांव का मामला

अभय प्रताप सिंह

मड़ावरा (ललितपुर)| कहते हैं इंसान जब नशा कर ले तो वह अच्छा बुरा, हित, अनहित सबकुछ भूल जाता है। इसी का ताजा उदाहरण थाना मड़ावरा क्षेत्र के चौका गांव में देखने को मिला। जहां एक बुजुर्ग दंपत्ति को उसके ही नौजवान भतीजे ने लाठी-डंडों से बुरी तरह धुन दिया। मारपीट में दोनों ही बुजुर्गों को गंभीर चोटे आईं तो वहीं बीच बचाव करने पहुंचे बुजुर्ग के बच्चों को भी नशेड़ी ने नहीं छोड़ा।
बताया गया कि शनिवार की देर शाम चौका निवासी हरपाल अपने 70 वर्षीय पिता लछुवा पुत्र चिंखे अहिरवार और 65 वर्षीय माँ झाँकरबाई पत्नी लछुआ के साथ कस्बा मड़ावरा बाजार करने गए हुए थे। बाजार से लौटते समय लछुआ का भतीजा रास्ते में मिल गया जो पीछा करते हुए बुजुर्गों के घर तक पहुंच गया। हरपाल अपने निजी काम के चलते घर से बाहर चला गया। तभी घात लगाए बैठे भतीजे ने मौका पाकर नाहक ही झाँकरबाई पर लाठी-डंडों से ताबड़-तोड़ हमला कर दिया। हमला करते देख लछुआ मौके पर पहुंचा तो शराबी भतीजे ने अपने ही चाचा को धुन दिया। घटना की जानकारी हरपाल और उसके बड़े भाई को जैसे ही लगी वह मौके पर पहुंचे तब तक नशेड़ी भतीजा मौके से नौ-दो-ग्यारह हो गया।
घायल अवस्था में किसी तरह दोनों ही पुत्र अपने माँ-बाप को लेकर थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए दोनों को डॉक्टरी कराने हेतु सीएचसी मड़ावरा भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। बताया गया कि बुजुर्ग महिला को पीठ और वृद्ध को हांथ में गम्भीर चोटें बताई गईं।

Related Articles

Back to top button