बम्होरी खुर्द में बह रही धर्म की बयार: विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की धूम, उमड़ रहा जनसैलाब
अभय प्रताप सिंह
मड़ावरा ललितपुर। मड़ावरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बम्होरीखुर्द में इन दिनों श्रीराम महायज्ञ, राम दरबार मंदिर व कारस देव बाबा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर में धर्म की बयार बह रही है, सुबह से रात तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है,जिसके चलते धार्मिक अनुष्ठानों से पूरे क्षेत्र का माहौल धर्ममय बना हुआ है। मड़ावरा के बम्होरीखुर्द में हाल ही में निर्माण हुए राज मंदिर में अब भगवान श्रीराम व कारस देव बाबा की मूर्ति स्थापित को लेकर प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान में क्षेत्रीय लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में श्रीराम महायज्ञ, श्रीमद भागवत कथा, संगीतमय रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसके रसपान के लिए दूर दूर से लोग पहुंच रहे हैं। बनहट खुरई से पधारे यज्ञाचार्य पंडित मुकेश द्विवेदी व पंडित श्री रामसेवक पटेरिया द्वारा विधि विधान के साथ श्रीराम महायज्ञ कराया जा रहा है। इसके अलावा पंडित राजेश शास्त्री महाराज के मधुर मुखारविंद से संगीतमय भागवत सुनाई जा रही है। झांझ से आए भगवान सिंह पंडा द्वारा कारस देव बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है। शनिवार को श्रद्धालुओं द्वारा हवन पूजन के पश्चात हजारा भरा गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। आयोजन के मुख्य यजमान करन सिंह ने बताया की धार्मिक अनुष्ठान से पूरे क्षेत्र में भारी उत्साह है,यह कार्यक्रम 9 मई तक चलेंगे जो पूर्णाहुति व भंडारी के साथ संपन्न होगा।