कोंच(जालौन)। निरीक्षण के लिए कोंच रेलवे स्टेशन आए मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज डीके वर्मा से मिले भाजपा के शिष्टमंडल ने कोंच के यात्रियों के लिए रेल सुविधाएं बढाए जाने की मांग की। भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अगुवाई में सीपीएमटी को एक ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि यात्री हित में एट कोंच शटल ट्रेन के फेरे और बढ़ाए जाएं तथा अन्य रेल सुविधाओं पर विचार किया जाए।
भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे भाजपाइयों ने मुख्य यात्री परिचालन प्रबंधक को बताया कि ब्रिटिश काल से संचालित एट कोंच शटल ट्रेन के पांच फेरे की जगह अभी सिर्फ दो फेरे संचालित हैं, इसका एक और फेरा बढ़ाया जाना अति आवश्यक है।एट जंक्शन पर सुबह के समय रुकने वाली दोनों मेमू ट्रेनों की सवारी लेकर पूर्व की भांति यह शटल ट्रेन दोपहर 12 बजे एट से कोंच के लिए और 11110 इंटरसिटी से झांसी की ओर जाने वाले कोंच के लोगों के लिए पूर्व की भांति शाम को 7ः40 बजे कोंच से एट के लिए चलाया जाना यात्री हित में है तथा इंटरसिटी की सवारी लेकर एट से कोंच जाने वाली शटल ट्रेन नंबर 1865 जो 10ः10 पर चलती है, का समय परिवर्तित करते हुए उसको रात्रि 9ः10 बजे चलाया जाए जिसमें अनिवार्यता यह हो कि इंटरसिटी की सवारी लेकर ही एट से कोंच के लिए चलाया जाए। झांसी-कानपुर रेल पथ पर स्थित एट जंक्शन पर पूर्व की भांति ट्रेन नंबर 04185-04186 अपडाउन बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 09167-09166 अपडाउन साबरमती एक्सप्रेस अहमदाबाद-वाराणसी स्पेशल ट्रेन, ट्रेन नंबर 02537-02538 अपडाउन कुशीनगर मुम्बई-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। गौरतलब है कि कोरोना के कारण उक्त ट्रेनों का एट जंक्शन पर ठहराव लगभग दो साल से बंद है जिससे एट-कोंच के हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा एट जंक्शन पर कोंच डिसप्ले लगाई जाए ताकि कोच में चढ़ने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। भूसे की तरह ठसाठस भरी जनरल बोगियों में बढ़ते यात्रियों की संख्या को देखते हुए यात्री हित में झांसी कानपुर रेल पथ विद्युतीकरण के शुभारंभ के साथ ही पिछले रेल बजट में घोषित झांसी से कानपुर अप डाउन आधा दर्जन नई मेमू ट्रेनों का संचालन अविलंब शुरू किया जाए जिनका ठहराव एट जंक्शन पर हो। इस दौरान उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष प्रभंजन गर्ग, उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय लोहिया, महामंत्री रामजी गुप्ता, पूर्व सभासद बादाम सिंह कुशवाहा, भाजपा महामंत्री ओपी कुशवाहा, उपाध्यक्ष दीपक मिश्रा, अवध यादव, प्रदीप चैधरी, प्रशांत अग्रवाल, नवल अग्रवाल, ब्रजमोहन अग्रवाल, महेंद्र लोहिया, विजय गोस्वामी आदि मौजूद रहे।