Uncategorized

पड़री में अधिकरियों ने लगाई जन चैपाल

कोंच(जालौन)। शासन के निर्देश पर गांव-गांव जन चैपाल लगाकर ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करने और योजनाओं के क्रियान्वयन को परखने के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा जन चैपाल लगाई जा रही है।
कोंच विकास खंड के ग्राम पड़री में विकास खंड अधिकारी विपिन कुमार ने जन चैपाल लगाई।जन चैपाल में उपस्थित ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित पीएम किसान सम्मान निधि योजना,वृद्धा दिव्यांग विधवा पेंशन योजना, आवास योजना, स्वच्छ पेयजल योजना के अलावा तमाम अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर उन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।जन चैपाल में खंड विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों के बीच कहा कि राशन कार्ड,उज्ज्वला सिलेंडर और पीएम किसान सम्मान निधि योजना का जो भी अपात्र व्यक्ति लाभ ले रहे हैं, ऐसे सभी व्यक्ति अपने अपने प्रपत्र संबंधित अधिकारियों के समक्ष जमा कर योजनाओं का लाभ लेना बंद कर दें अन्यथा संबंधित अपात्र व्यक्तियों से सरकारी धन की वसूली की जायेगी।इस दौरान अधिकारियों ने गांव में सभी प्रकार की पेंशन, उज्ज्वला योजना के सिलेंडर, सम्मान निधि, पात्र गृहस्थी व अंत्योदय राशन कार्ड, आवास व शौंचालय योजना के लाभार्थियों के नाम पढ़कर सुनाए।जन चैपाल में एडीओ नरेशचंद्र दुवे, मुख्य सेविका चंद्रप्रभा खरे, कृषि विभाग से हरदेव प्रसाद,लेखपाल नरेंद्र गुप्ता, एएनएम उमेश कुमारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सीमा सचान, सहायिका गंगा देवी व पदमा देवी, प्रधान सुरेन्द्र पटेल,जल निगम से शिवम समेत अन्य विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button