Uncategorized

दफा 376 के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोंच(जालौन)। दफा 376 के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
कोंच कोतवाली में बीते मार्च माह में दफा 323,354,498ए,506 सहित 3ध्4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत दर्ज कराये गये मुकदमे के एक आरोपी नंदकिशोर उर्फ पप्पू परिहार पुत्र राधेलाल निवासी ग्राम बसोब को सुरही चैकी प्रभारी संतराम कुशवाहा ने हमराही सिपाही अमित कुमार के साथ मिलकर शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने नंदकिशोर को जेल भेज दिया है।विदित हो कि महिला ने कोर्ट में दिये 164 के अपने बयान में ससुर नंदकिशोर पर उसके साथ दुष्कर्म करने की बात कही थी जिसके बाद मुकदमे में दफा 376 की बढ़ोत्तरी कर उसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जबकि दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित उक्त अन्य धाराओं में उसके साथ घर के अन्य सदस्य भी आरोपी हैं।

Related Articles

Back to top button