जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव के विशेष प्रयास से जल जीवन मिशन के तहत ग्राम खुटमिली के पीने के पानी के लिये टंकी निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया
कदौरा (जालौन)। विकासखंड वावनी कुसमरा इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी जगत नारायण, ग्राम प्रधान जयराम, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता देवी, ग्राम प्रधान इटौरा बावनी राजकुमार एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण कुमार उर्फ बबलू महाराज ने संयुक्त रूप भूमि पूजन किया। ग्राम पंचायत अधिकारी जगत नारायण ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खुटमिली में पीने के पानी के भारी दिक्कत हैं। लोगो को वर्तमान समय मे ंपीने को पानी टैंकर के द्वारा दिया जा रहा हैं। ऐसे समय में जल जीवन मिशन के तहते पीने के पानी की टंकी का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया जा रहा हैं। जिससे ग्रामीणों को अब पीने के पानी की दिक्कत नही होगी।
ग्राम प्रधान जयराम ने कहा कि ग्रामीणों को पीने के पानी की दिक्कत अब कम होगी कुछ महीनों के बाद सभी को नल से जल मिलने लगेगां। क्षेत्र पंचायत सदस्य विनीता ने कहा कि महिलाओं की दिक्कत को देखते हुए ऐसे समय में यह पीने के पानी का इन्तजाम होने की पहल होने से महिलाओं को पानी के लिये जूझना नही पडेगा। जल्द ही पानीे के संकट का दूर होगा। जल जीवन मिशन के जुडे यूनोप्स के देवेन्द्र गाॅधी के कहा कि जल जीवन मिशन के नमामि गगें योजना के तहत ग्राम खुटमिली में पीने के पानी के लिये टयूबबैल स्कीम द्वारा सभी घरों में लोगो को नल से जल पहुचाया जायेगां हरेक व्यक्ति को प्रतिदिन 55 लीटर पीने का पानी की उपल्ब्धता होगी। प्रत्येक घर पर कियाशील टेप कनेक्सन लगाये जायेगे जिससे सभी को पीने का पानी मिलेगा। इस दौरान भाजपा नेता अरूण शुक्ला उर्फ बबलू महाराज, जानेन्द्र कुमार पंचायत सहाहक, विनीत शुक्ला ग्राम रोजगार सेवक, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के चन्द्रेष कुमार, भागीरथ, मिथिला, सुमित्रा, रेनू, सेानम, नीतू, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहें।