कदौरा (जालौन)। कुसमरा वावनी में आयोजित जनचैपाल में बताई शासन की योजनायें। कदौरा विकास खंड के ग्राम कुसमरा वावनी में शासकीय अधिकारियों तथा राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी जनचैपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारियां देकर जागरूक किया गया। गांव के परिषदीय विद्यालय के परिसर में आयोजित जनचैपाल कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय लेखपाल रणविजय सिंह ने बताया कि पात्र गृहस्थी तथा अंतोदय राशन कार्ड धारकों के लिए प्रधानमंत्री अन्न कल्याण योजना के तहत में गेहूं, चावल आदि राशन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त शिक्षा, पोशाक तथा मध्यान्ह भोजन योजना चलाई जा रही है। संक्रामक रोगों और उसके बचाव तथा सरकारी अस्पताल में इलाज के विषय मे जानकारी दी गयी। पीड़ितों को क्षतिपूर्ति हेतु चलायी जा रही योजना के बारे में बताया गया। शिविर में राजस्व सम्बंधी मामलों के बारे में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया।
शिविर में जनता की समस्यायों को भी सुना गया।चकरोड, खलिहानों, तालाबों आदि सार्वजनिक जमीनों से अवैध कब्जों को चिन्हित तथा मुक्त कराने के बारे में भी अवगत कराया गया।