Uncategorized

दलित युवती के साथ मारपीट, दुष्कर्म का आरोप

0 पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की उठाई आवाज

कालपी(जालौन)। इन दिनों जैसे दुष्कर्म के मामलों की बाढ़ सी आ गई हो पुलिस भी इन मामलों की छानबीन में हलकान है आज इसी क्रम में एक और मामला संज्ञान में आया है मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मसगाया का है जहां यादव समाज के कुछ लोगों पर बाल्मीकि समाज की नवयुवती ने मारपीट एवं दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है पीड़ित ने स्वयं को 16 वर्षीय बताते हुए कहा है कि उसकी मां बकरी चराने गई थी पिता खेत में मूंग की फसल रखाने खेत पर गया था कि तभी बेटी अपने भैंस वह दूसरे पशुओं को लेकर पानी पिलाने के बाद मां के पास छोड़ने जा रही थी कि तभी रास्ते में रामबाबू लाल सिंह पूरण एवं मोहर सिंह आदि के सग सुरेंद्र यादव आए जिन्होंने कहा कि यह पशु मेरे खेत में ना चराया करो इसी बात पर बहस हो गई तो इन लोगों ने धारदार हथियार से पशुओं पर हमला किया और फिर नवयुवती को बुरा भला कहते हुए छेड़छाड़ करने लगे पीड़िता ने बताया जब किसी तरह बच कर वह घर पहुंची घर वालों को बुलाया तो घरवाले इनके घर शिकायत करने गए जहां उन्होंने पीड़िता को ही बुरा भला कह कर भगा दिया और जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी देने लगे पीड़ित पक्ष ने प्रार्थना पत्र पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है पुलिस का कहना है मामला संज्ञान में आने पर जांचकर उचित कार्यवाही की जाएगी।

 

मामले की गंभीरता पूर्वक जांच कराई जाएगी- सी ओ

कालपी। क्षेत्राधिकारी राम सिंह ने कहा कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है यदि इस तरह की कोई घटना है तो बिंदुवार तरीके से गंभीरता पूर्वक जांच कराई जाएगी और जांच में दोषी पाए गए किसी भी शख्स को बक्सा ना जाएगा उन्हें शीघ्र जेल की सलाखों में भेजा जाएगा

Related Articles

Back to top button