माधौगढ़ (जालौन)। नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के माता-पिता बचपन में गुजर गए थे। इसलिए वह अपने जीजा के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी लेकिन अचानक क्या हुआ? कि उसने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रात को गोहन क्षेत्र के ईंटों में पूनम( 23) पुत्री साधूराम कुशवाहा निवासी कुरेपूरे ने साड़ी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। रात को घर में कोई नहीं था। जीजा घर से बाहर गए हुए थे और बहिन पास के मंदिर में कीर्तन में शामिल होने गयी थी। उसी समय उसने कमरे में साड़ी के फंदे से लटककर फांसी लगा ली। बहिन मंदिर से आई तो देखकर होश उड़ गए। घटना की सूचना मुहल्ले में फैली तो भीड़ इकठ्ठा हो गई। छात्रा अपने जीजा अनुराग पुत्र सुंदर कुशवाहा के यहां ईंटों में रह रही थी,क्योंकि उसके माता-पिता की काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है। जबकि उसके तीन भाई गुजरात में धंधा करते हैं। फिलहाल गोहन थाना से उपनिरीक्षक योगेंद्र शर्मा ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फांसी लगाने के कारणों की जांच में जुट गए हैं