अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। दो वर्ष पूर्व तहसील के सामने स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय को बिल्डिंग की मरम्मत कराने के चलते सीओ कार्यालय के पास स्थानांतरित कर दिया गया था। अब बिल्डिंग बनकर तैयार है। इसके बाद भी कार्यालय को स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है। नवीन बार एशोसिएशन के तत्वावधान में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यालय को मूल स्थान पर स्थानांतरित कराने की मांग की है।
नवीन बार एशोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में महामंत्री अनिल कुमार तिवारी, श्रीगोविंद चतुर्वेदी, मानवेंद्र सिंह, विनय दीक्षित आदि ने डीएम प्रियंका निरंजन को शिकायती पत्र भेजकर लिखा कि नगर में सब रजिस्ट्रार कार्यालय तहसील के सामने स्थित था। कार्यालय की बिल्डिंग जर्जर होने पर वर्ष 2020 में कार्यालय को सीओ कार्यालय के पास ही स्थानांतरित कर दिया गया। जो कि मूल स्थान से लगभग एक किमी की दूरी पर स्थित है। कार्यालय दूर होने के चलते कार्य के लिए आने वाले लोगों को परेशानी होती है। वकीलों के लिए कोई स्थान न होने के चलते वकील मूल स्थान पर ही रहते हैं। लिखा पढ़ी के लिए एक किमी दूर जाना पड़ता है। इससे खासकर महिलाओं को दिक्कत होती है। बताया कि वर्तमान में तहसील के सामने स्थित कार्यालय बनकर तैयार है। सिर्फ बिजली का कनेक्शन होना बाकी है। अन्य सभी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। ऐसे में कार्यालय में अपने मूल स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाए तो लोगों की दिक्कत दूर हो जाएंगी। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि कार्यालय को स्थानांतरित करने के लिए वह पूर्व में भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन इंचार्ज सब रजिस्ट्रार अभिनव कुशवाहा कोई न कोई कमी निकालकर कार्यालय को मूल स्थान पर स्थानांतरित नहीं करना चाहते हैं। उनकी हठधर्मिता के चलते लोग परेशान हो रहे हैं। अधिवक्ताओं ने डीएम से कार्यालय को मूल स्थान पर स्थानांतरित कराने की मांग की है।