Uncategorized

सब्जी मंडी के नीलामी चबूतरे की टिन शैड आंधी में उड

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास

जालौन(उरई)। सब्जी मंडी के नीलामी चबूतरे की टिन शैड का कुछ हिस्सा आंधी में उड़ गया। साथ ही शेष हिस्सा भी क्षतिग्रस्त होकर चटक गया है। बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष र्नेटिन शैड को बदलवाने की मांग एसडीएम से की है।
सब्जी मंडी के नीलामी चबूतरे पर टिन शैड पड़ी हुई है। चबूतरा बनने के समय डाली गई टिन शैड वर्तमान में जर्जर हो चुकी है। टिन शैड में जगह जगह छेद हो चुके हैं और पूरी टिन शैड चटक गई है। कभी भी टिन शैड धड़ाम हो सकती है। जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। शुक्रवार की देर शाम आई तेज आंधी में टिन शैड का कुछ हिस्सा आंधी के साथ ही उड़ गया। जो टिन शैड शेष बची है, वह और भी जर्जर हो चुकी है। ऐसे में नीलामी चबूतरे पर आने वाले किसान व व्यापारी आशंकित हैं। क्योंकि टिन शैड के कभी भी गिरने का खतरा है। टिन शैड की हालत को देखते हुए बागवान समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अशफाक राईन ने एसडीएम से टिन शैड को बदलवाने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button