अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। ग्राम पंचायत की जमीन पर गांव का ही व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा जमाए है। फसल पैदाकर उसकी उपज ले रहा है। मना करने पर लड़ाई झगड़े पर आमादा है। ग्राम प्रधान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम मड़ोरा की प्रधान विनीता देवी ने एसडीएम राजेश सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव के बाहर ग्राम पंचायत की कुछ जमीन खाली पड़ी है। उक्त जमीन पर गांव के ही रामभवन सिंह ने अवैध रूप से कब्जा जमा लिया है। वह उक्त जमीन का प्रयोग अनधिकृत रूप से कृषि कार्य के लिए कर रहे हैं। कृषि कर उसकी उपज भी ले रहे हैं। जिससे अन्य ग्रामीणों पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। बताया कि जमीन को उसके कब्जे से मुक्त कराने के लिए जब उन्होंने ग्रामीण से बात की तो वह लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गया। प्रधान ने एसडीएम से मांग करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत की उक्त जमीन की पैमाइश कराकर उसे अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए। ताकि उक्त जमीन पर विकास कार्य कराए जा सकें। प्रधान की मांग पर एसडीएम ने तहसीलदार को टीम गठित कर जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिए।