गहोई वैश्य धर्मशाला में बने मंदिर में होगी प्राण प्रतिष्ठा
उरई (जालौन)। गहोई वैश्य धर्मशाला में बने राधारमण मंदिर में राधाकृष्ण जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य शोभा यात्रा कल होगी जिसको लेकर समाज के लोगो ने इस भव्य आयोजन को अंतिम रूप दिया और नगर वासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में शोभा यात्रा में शामिल होकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनायें
गहोई सेवा मंडल के तत्वाधान में श्री श्री 1008 महंत कमल नयन दास जी के सानिध्य में श्री राधारमण मंदिर में भगवान राधा कृष्ण की स्थापना एवं भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा गए पूरा आयोजन पांच दिन का है जिसमे शनिवार 7 मई को शोभा यात्रा और प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होगा 8 मई को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक रूप से समाज के लोग योगदान दे रहे है गहोई सेवा मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र कंथरिया टोनी ओर मंत्री सुरेश मिसुरहा राजूके
ने बताया कि 7 मई को दोपहर भव्य शोभा यात्रा निकलेगी। व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य डॉ दिलीप सेठ ओर इंजीनियर अजय इटोरिया ने वताया की कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश शासन की राज्य मंत्री अमिता चपरा सहित अखिल भारतीय गहोई महासभा के राषटीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार राषटीय महामंत्रेर आलोक टिकरिया सहित नगर पालिका के अध्यक्ष अनिल बहुगुणा मौजूद रहेंगे। तो वोहीँ प्राण प्रतिष्ठा एवं शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण महंत सिद्धराम दास महाराज, शारदा प्रसाद,श्याम शरण महंत बैरागढ़ धाम भी मौजूद रहेंगे।प्राण प्रतिष्ठा बृन्दावन धाम से पधारे आचार्य पवन कृष्ण जी महाराज जी करेंगे। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक आकाश गहोई ने दी