Uncategorized

जनपद मे लगातार प्रशासन की कार्यवाही से अपराध हुये कम

0 7 अभियुक्तों के विरुद्ध हुई एनएसए की कार्रवाई

उरई (जालौन)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत 20 अभियोगों में 86 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि 14(1) गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत 6 प्रकरणों में 2160000 रु0 की संपत्ति जब्त की गई है। गैंगस्टर एक्ट के 4 प्रकरणों में धारा-14(1) के अंतर्गत 2,36,00000 रु0 की जब्त करने की कार्यवाही प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि एनएसए के 07 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है साथ ही एनएसए के 3 प्रकरण प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि गुंडा एक्ट के अंतर्गत 116 अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की गई 64 अभियुक्त जिला बदर किए गए। उन्होंने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार तथा 1417 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जिलाधिकारी ने सख्त होते हुए कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व अगर लोग शांति व लोक सुरक्षा को भंग करने का प्रयास करेगा तो उसके विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी।
फोटो परिचय- वार्ता करते डीएम व एसपी

Related Articles

Back to top button