जालौन (उरई)। घर के बाहर खेल रही दिव्यांग किशोरी के युवक ने मारपीट कर दी। जब पीड़ित परिजनों ने इसकी शिकायत की तो माता-पिता की भी गाली गलौज कर मारपीट कर दी।
कोतवाली क्षेत्र के सहाव निवासी सीमा देवी पत्नी विनोद ने बताया कि सोमवार की सुबह उनकी दिव्यांग 6 वर्षीय जानवी घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान गांव के अमित ने उसके साथ मारपीट कर दी। जब बिटिया ने घर आकर घटना की रो रो जानकारी दी। पुत्री के साथ मारपीट की जब माता-पिता शिकायत करने अमित के घर गये तो अमित व उनके पिता छोटे लाल के साथ मीना, सोनल ने मिलकर उनके साथ भी गाली गलौज कर मारपीट कर भगा दिया। दिव्यांग किशोरी के माता-पिता ने कोतवाली पहुंच कर घटना की शिकायत पुलिस से की है ।