अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। महरौनी-पुलिस अधीक्षक श्री निखिल पाठक के निर्देशन में महरौनी क्षेत्राधिकारी श्री इमरान अहमद ने महरौनी क्षेत्र की,जामा मस्जिद, और नूर मस्जिद महरौनी में, धर्मगुरु से, रमजान महीने का आखिरी जुमां अलविदा की नमाज, संबंधी बात की गई। शांति और सौहार्द के साथ नमाज़ अदा करने की अपील की गई , सभी मिल-जुल कर रमजान महीने के आखिरी जुम अलविदा की नमाज़ अदा करे । लोगों से अपील की शांति के साथ त्योहार मनाएं, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें शांति व्यवस्था कायम रखने के लिये पुलिस सतर्क बाल है। उपद्रव करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।सीओ ने कहा कि सभी त्योंंहार आपसी सौहार्द व प्रेम भाव के साथ पर्मनायें और भाईचारा कायम रखें।जुमा अलविदा की,नमाज़ के दौरान,सुरक्षा-व्यवस्था आदि के सम्बंध में होने वाली समस्याओं के समाधान से सम्बंधित वार्ता कर चर्चा की गई।