कोंच

शासन के निर्देश पर प्रशासन ने कैलिया बस अड्डा कराया खाली

कोंच(जालौन)। अबैध रूप से संचालित हो रहे टैंपो टैक्सी और बस अड्डों को खत्म कराने के योगी सरकार के आदेश और जिला प्रशासन के कड़े निर्देश पर शुक्रवार को प्रशासन हरकत में आया और भगतसिंह नगर में पिछले करीब 70 साल से चल रहे कैलिया बस स्टैंड से बसों को चलता कर दिया, साथ ही आइंदा वहां बसें नहीं खड़ी करने की ताकीद भी कर दी। पुलिस के मुताबिक नगर के अंदर अबैध तरीके से संचालित टैंपो, टैक्सी या बस स्टैंड कतई नहीं चलने दिए जाएंगे।
विदित हो कि पिछले दिनों योगी सरकार का फरमान आया था कि सूबे में जो भी टैंपो टैक्सी या बस स्टैंड अबैध रूप से चल रहे हैं और माफिया सक्रिय हैं उन जगहों को कड़ाई के साथ खाली कराया जाए। प्रशासन को शासन के आदेश के क्रियान्वयन की रिपोर्ट भी 30 अप्रैल तक शासन को मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया गया है। दो दिन पहले भारी पुलिस बल के साथ कैलिया बस स्टैंड पर पहुंचे एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह, तहसीलदार प्रेमनारायण प्रजापति एवं कोतवाल बलिराज शाही ने बस ऑपरेटर्स को जल्द बस अड्डा खाली करने की हिदायत दी थी। शुक्रवार को कोतवाल बलिराज शाही फिर स्टैंड पर पहुंचे और वहां खड़ी बसों को चलता कर दिया। बताया गया है कि अब कैलिया, समथर, दतिया, भांडेर की ओर जाने वाली बसों का संचालन नगर के जवाहर नगर इलाके में स्थित मुख्य बस स्टैंड से ही होगा। कोतवाल ने बस संचालकों को यह भी जता दिया है कि अब कैलिया, समथर, दतिया, भांडेर की ओर जाने वाली बसें शहर के भीतर कतई नहीं आएंगी बल्कि उन्हें बाईपास से निकालना होगा। बस संचालक सलीम, मनोज, सरताज, गिरिजा सीरौठिया आदि ने कैलिया बस स्टैंड से उन्हें हटाने पर कड़ा ऐतराज जताया है। कहा कि सात आठ दशक से कैलिया बस स्टैंड संचालित है, इससे यात्रियों को भी भारी दिक्कत होगी और अनावश्यक पैसा और समय खर्च करके उन्हें मुख्य बस अड्डे तक भागना पड़ेगा। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा का कहना है कि कैलिया बस स्टैंड नजूल की भूमि जिसका रखरखाव पालिका के अधीन है, पर पिछले कई दशकों से संचालित है। पालिका को अवगत कराए बिना प्रशासन ने कार्यवाही की है।

Related Articles

Back to top button