कोंच

युवती के साथ अभद्रता कर रहे छिछोरों ने रोकने पर पुलिस कर्मियों से की मारपीट

0 प्रदर्शनी में अराजकता का है बोलबाला

कोंच(जालौन)। नगर के एसआरपी इंटर कॉलिज में चल रही प्रदर्शनी में गुरुवार की रात उस समय अराजकता का नंगनाच देखने को मिला जब करीब आधा दर्जन छिछोरों ने दो सादी वर्दी धारी सिपाहियों के साथ मारपीट कर दी। सिपाहियों ने उन छिछोरों को एक युवती के साथ अभद्रता करने से रोकने की कोशिश की थी। सिपाहियों के साथ हुई मजाहमत से वहां अफरातफरी मच गई। बाद में सिपाहियों ने कुछ युवकों की मदद से तीन छिछोरों को पकड़ लिया जबकि अन्य भाग गए। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो भी बनाया था जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कोंच महोत्सव के नाम से नगर के एसआरपी इंटर कॉलिज में चल रही प्रदर्शनी में अराजकता का बोलबाला है। गुरुवार की रात प्रदर्शनी की कैंटीन में कुछ छिछोरे एक युवती से अभद्रता कर रहे थे। वहां मौजूद दो सादी वर्दी धारी पुलिस वालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन छिछोरों ने गरियाते हुए सिपाहियों से मजाहमत शुरू कर दी। झगड़ा होता देख वहां अफरातफरी मच गई। इसी बीच वहां मौजूद कुछ युवकों ने सिपाहियों का साथ दिया और उन छिछोरों को दौड़ा लिया। तीन छिछोरे पुलिस की गिरफ्त में आ गए जबकि अन्य वहां से भाग गए। पुलिस उन तीनों को रात में ही कोतवाली ले गई थी। पुलिस जांच में निकलकर आया कि पकड़े गए युवकों में दो नाबालिग थे और उनका इस घटना में कोई रोल नहीं था लिहाजा उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें उनके सुपुर्द कर दिया गया जबकि घटना का मुख्य आरोपी जितेंद्र निवासी ग्राम अटा का शांतिभंग में चालान किया गया है। भागे हुए युवकों के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है।

Related Articles

Back to top button