कोंच(जालौन)। बाइकों की आमने सामने हुई भिड़ंत में दो युवक घायल हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दिरावटी निवासी दीपू और चिरगांव खुर्द जिला झाँसी निवासी शिवा शुक्रवार को दोपहर के समय अपनी अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे तभी कोंच उरई मुख्य मार्ग पर उक्त दोनों तेज रफ्तार बाइकों में आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।वहीं सड़क पर गिरने से उक्त दोनों युवक घायल हो गये जिन्हें राहगीरों और पीआरबी की मदद से सीएचसी कोंच लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार हेतु दोनों युवकों को जिला अस्पताल उरई रिफर कर दिया गया।