0 एसडीएम ने व्यवस्था सुधार हेतु किया आश्वस्त
कोंच(जालौन)। बीते करीब एक सप्ताह से कोंच नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की पटरी से पूरी तरह उतरी विधुत व्यवस्था को लेकर भड़के कौंग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था में सुधार लाये जाने की मांग की है।
कौंग्रेस नगर अध्यक्ष पूर्व सभासद राघवेंद्र तिवारी की अगुवाई में शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर जुटे कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कृष्ण कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर कहा कि बीते करीब एक सप्ताह से कोंच नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की विधुत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।मुस्लिम धर्म के लोगों का त्यौहार माह रमजान चलने और विश्विद्यालय परीक्षाएं चलने के दौरान इन दिनों अघोषित रूप से घंटों विधुत कटौती की जा रही है जिससे रोजेदारों समेत छात्र छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।भीषण गर्मी में अंधाधुंध कटौती होने से पेयजल संकट भी गहरा गया है और पानी की एक एक बूंद के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है।ज्ञापन के माध्यम से कौंग्रेस कार्यकर्ताओं ने शीघ्र ही विधुत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाये जाने की मांग की है।वहीं एसडीएम ने विधुत व पेयजल जैसी मूलभूत समस्या को गंभीरता से लेते हुए अगले पाँच दिनों के अंदर विधुत आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाये जाने के लिए कौंग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया है।ज्ञापन सौंपने वाले कौंग्रेस कार्यकर्ताओं में श्रीनारायण दीक्षित, अनिल शुक्ला, विजय दुवे, ओमप्रकाश कौशिक, रामनरेश तिवारी, अखिल वैध, सभासद जाहिद भाई, अनिल पटेरिया,आजादुद्दीन, अखिलेश चचैंदिया,बबलू शर्मा, अमित श्रीवास्तव, सुधीर रावत, गुड्डू अवस्थी आदि शामिल रहे।