अभय प्रताप सिंह
ललितपुर। ललितपुर जिले के मड़ावरा तहसील में 23 नए गांव शामिल किए गए हैं , जो पहले पाली तहसील में जुड़े हुए थे । लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन ने बदलाव कर अधिसूचना जारी कर दी है । जिलाधिकारी आलोक सिंह ने परिसीमन की अधिसूचना जारी करते हुए मड़ावरा तहसील में पाली तहसील के 23 गांव शामिल किए हैं । इसमें तहसील पाली से मड़ावरा में शामिल हुए राजस्व गांव बमराना , देनपुरा , धौलपुरा , गदौरा , खिरियाउवारी , भौतीनाराहट , मछरका , गुड़ामड़ावरा , अर्जुनखिरिया , बनयाना , पियरा , पटना मड़ावरा , गुरयाना , चांदौरा , जरूवा , मलऊवा , देवरी , पारौल , बरौदिया , बरखेरा , सिंगरवारा , जमुनियांकला , खैरी । इन गांव के लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी । क्योंकि इनमें से अधिकांश गांवों का विकास खण्ड मड़ावरा लगता था जबकि , तहसील पाली जिससे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आदेश कराने पाली तहसील भागना पड़ता था जबकि जारी ब्लॉक से होते थे। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए शासन प्रशासन ने गांवों की सूचना शासन को भेज दी थी , जिसकी मंजूरी मिलने पर इन गांवों के ग्रामीणों में काफी उत्साह है ।