0 एन एच कालपी, विद्युत, जल विभाग के विरुद्ध हुई कार्यवाही
कालपी(जालौन)। समाधान दिवस कोतवाली कालपी में तहसीलदार बलराम गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ! इस मौके पर नदारद रहे कर्मियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई गई! तहसील दार बलराम गुप्ता ने कहा कि सभी लोग अपनी अपनी जिम्मे दारियो को समझे और आने वाली हर समस्या का तत्काल प्रभाव से निदान भी करें! ऐसा न करना लापरवाही है! इस मौके पर आई शिकायत का निस्तारण भी किया गया कीरतपुर निवासी रामधीन पुत्र रामलाल ने शिकायत की कि उसकी जगह पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है और आये दिन धमकाते रहते हैं जान से मारने की धमकी देते रहते हैं जिसका तत्काल प्रभाव से निस्तारण भी किया गया! इस मौके पर विशेष रूप से कोत वाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, एस एस आई नन्हें लाल सिंह, राजस्व विभाग से काशीरामपुर के लेखपाल हरेन्द्र सिंह, कुराहना आलमगीर से सत्येंद्र कुमार महान, कालपी से जुझारू लेखपाल जयवीर सिंह , विद्या सागर छौक, मुन्ना सिंह गुलौली, प्रशांत गौतम उरकरा कला, रवि कुमार कीरतपुर, विजय शंकर मंगरौल, सचिन गुप्ता शाहजहाँ पुर, दर्शन सिंह लमसर, राजेश कुमार वर्ध, दया शंकर मैनूपुर, अभिषेक नरिहान, सुमित यादव उसरगाँव, अनिल कुमार सिंह महेवा दहेलखंड आदि के लेखपाल मौजूद रहे!