० पीड़ित महिला पुत्र के साथ पहुंची एसपी के दरबार में
उरई (जालौन)। आटा थाना क्षेत्र के ग्राम चमारी में की गयी मारपीट का मुकदमा थाना पुलिस द्वारा न लिखे जाने पर आज शनिवार को पीड़ित महिला पुत्र के साथ एसपी के दरबार में पहुंची।
आटा थाना क्षेत्र के ग्राम चमारी निवासी गीता पत्नी कमलेश ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करती है उसका पुत्र राहुल 21 अप्रैल की रात लगभग 8 बजे दुकान पर घर सामान लेने गया था तभी रास्ते में चंदन, नरेश व मुन्ना पुत्रगण मनीराम ने शराब के नशे में धुत होकर गालीगलौज करने लगे तो प्रार्थनी के पुत्र राहुल ने उक्त लोगों को गाली देने से मना किया जिस पर उक्त लोगों राहुल की लाठी ड़डों से मारपीट कर डाली तथा जान से मारने की नियत से छत पर चढ़कर सिर में पत्थर मार दिया जिससे उसके सिर में चोट आयी है।घटना की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ठाकुर कंचन, आदेश, राजा भैया ने घायल राहुल को लाकर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। महिला का आरोप है उक्त लोगों ने तमंचा दिखाकर धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देगे। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग उठाई है।