कालपी

6 विद्यालयों के सौ विद्यार्थियों ने प्रयोगिक परीक्षा में हिस्सा लिया

कालपी(जालौन)। शनिवार को एम एस बी इंटर कॉलेज कालपी परीक्षा केंद्र में आधा दर्जन इंटर कॉलेजों के विद्यार्थियों की भौतिक विज्ञान की प्रयोगिक परीक्षा का आयोजन किया गया। पहले दिन साथियों ने 100 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य लक्ष्मी नारायण दोहरे की निगरानी में सुबह से ही भौतिक विज्ञान की,प्रयोगिक परीक्षा शुरू हुई। एमएसपी इंटर कॉलेज, एसपी बालिका इंटर कॉलेज, ग्रीन वैली इंटर कॉलेज,एकलव्य इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्यालय इंटर कॉलेज, पंचवटी विद्यालय शेखपुर के इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने बोर्ड द्वारा नामित कानपुर देहात जनपद की शिक्षिका प्रगति वर्मा के समक्ष प्रायोगिक परीक्षा दी गई। वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा समेत जिम्मेदार शिक्षक मौजूद रहे। वरिष्ठ शिक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि 315 विद्यार्थियों को प्रयोग परीक्षा देना है। परीक्षा 3 दिनों तक चलेगी। पहले दिन सौ विद्यार्थियों के द्वारा परीक्षा में हिस्सा लिया गया है।

Related Articles

Back to top button