कालपी(जालौन)। शासन के द्वारा घर घर पानी पहुंचाने की योजना के कार्यों में आ रहे गतिरोध को खत्म कराने के लिए राजस्व कर्मचारियों के द्वारा पहल तेज की गई है।कदौरा विकासखंड के ग्राम कुरहना आलमगीर में जमीन संबंधी विवाद के समाधान के लिए राजस्व कर्मचारियों के साथ तहसीलदार बलराम गुप्ता ने स्थलीय निरीक्षण किया। तथा गांव वालों के बीच में ही नाप जोख करके भूमि विवाद का मामला निपटा दिया गया। बताते हैं कि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत कदौरा विकासखंड के कुरहना आलमगीर में पानी की टंकी का निर्माण कराया जाना है ।चयनित भूम पर विवाद खड़ा हो गया था। प्रशासन के संज्ञान में मामला आने पर विभागीय टीम के साथ तहसीलदार मौके पर पहुंचे। शनिवार को राजस्व कर्मचारियों के द्वारा जमीन की नापजोख की गई।फलस्वरूप जमीनी विवाद का मामला निपट गया। मामले के समाधान होने के बाद नमामि गंगे पेयजल योजना मिशन के अंतर्गत कार्यदाई संस्था के द्वारा पानी की टंकी का निर्माण शुरू हो गया।
फोटो परिचय- मामले का समाधान करते तहसीलदार