कालपी

उसरगांव, छौंक ग्रामों में बिजलेंस टीम ने की छापेमार कार्यवाही

कालपी(जालौन)। शनिवार को राजस्व बढ़ाने तथा विधुत चोरी पकड़ने के उद्देश्य से वुधवार को विजिलेंस टीम, पुलिस तथा विभागीय अधिकारियों की संयुक्त टीम ने कई गांवों में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम के द्वारा तमाम लोगों के मामले पकड़ कर कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद की विजिलेंस टीम के अवर अभियंता रामू गुप्ता, चंद्रप्रकाश, श्रवण कुमार अवस्थी, कालपी के उपखंड अधिकारी आदर्श राज, अवर अभियंता राजेश शाक्य,टीजीटू भूपेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार आदि की टीम ने चेकिंग अभियान शुरू किया। शनिवार को तड़के उसरगांव तथा छौंक ग्रामों में संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक मामले विद्युत चोरी के पकड़े गए। टीम ने विद्युत चोरी के मामलों की वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी करा कर आवश्यक कार्यवाही की है। मालूम हो कि सभी मामले विद्युत निरोधात्मक थाना उरई में दर्ज किए जाएंगे। इसी क्रम में उपखण्ड अधिकारी आदर्श राज के निर्देश पर को बिभागीय कर्मचारियों ने कालपी नगर में चैकिंग अभियान चलाया।इस दौरान 10 हजार रुपए से अधिक बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। टीम में अखिलेश शुक्ला दिलीप कुमार अंजय कुमार निगम रिंकू गुप्ता आदि कर्मचारियों की मौजूदगी रही। चैंकिंग होने से ग्रामीणों में खलबली मच गई।

Related Articles

Back to top button