कालपी

पालिकाध्यक्षा ने गरीबों को बांटी साइकिलें पहुंचाई राहत

कालपी(जालौन)। रमजान के पाक महीने में नगर पालिका अध्यक्ष बैकुंठी देवी ने गरीब एवं विकलांग भाइयो को साईकिल भेंट करके राहत पहुंचाने का कार्य किया। साइकिलों को पाकर जरुरतमंदों के चेहरे खिल उठे। शनिवार को नगर पालिका के परिसर में साइकिलों को बितरित करते हुए नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार ने कहा कि मानव की सेवा करना सबसे बड़ा पुनीत धर्म है उन्होंने कहा कि आयोग तथा गरीबों की मदद करने से ईश्वर खुश होता है तथा बरकत आती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि साइकिलों से चल कर तमाम लोग अपनी अपनी जरूरत का काम सरलता से निपटा लिया करेंगे। रमेश यादव, शिशुपाल सिंह यादव, इरफान मंसूरी आदि लोग इस मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button