माधौगढ़(जालौन)। बाजार से जाते समय एक युवक के बाइक की स्पीड इतनी थी कि घर से दुकान के लिए निकली 7 साल की बच्ची को टक्कर मार दी। उससे बचने के लिए भागा तो आगे 200 मीटर दूर दो लोगों को टक्कर मारकर घायल कर दिया। मामले के बाद पुलिस ने आरोपी को बाइक सहित पकड़ लिया। वहीं घायल व्यक्ति का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में इलाज चल रहा है।
मनीष प्रजापति पुत्र राम लखन निवासी सिहारी बाजार से तेज रफ्तार में आ रहा था। तभी नगर माधौगढ़ के गांधीनगर मोहल्ले में प्रिंसी(7) पुत्री सुनील को जोरदार टक्कर मार दी। वह अपने घर से निकलकर दुकान जा रही थी। एक्सीडेंट करने के बाद लोगों से बचने के लिए युवक ने बाइक की रफ्तार और बढ़ा दी, तो आगे जाकर से सिहारी बस स्टैंड पर प्रदीप पुत्र कमलेश निवासी डिकौली और उसके साथ बंगरा से बैठकर आये सोनू पुत्र हरिशंकर निवासी रेंढर को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी वजह से उसकी कमर में चोट लग गई और गाड़ी में भी नुकसान हो गया। दुर्घटना होने की सूचना पर एंबुलेंस और कोबरा की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां उसकी कमर में चोट लगी हुई है। वहीं तेज रफ्तार बाइक को चलाने वाले आरोपी को बाइक सहित कोतवाली माधौगढ़ में बैठा लिया गया है। पुलिस बाइक सवार युवक के कागजों,लाइसेंस और उसकी उम्र की जांच कर रही है।