सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। विगत 2 वर्षों से कोविंड की मार झेल रहे विद्यालयो में बच्चों के लिए विद्यालय जाते नियमित पढ़ाई करने में कोविड की वजह से दिक्कत आ रही थी अब नए सत्र के शुभारंभ से बच्चे बड़े उत्साह के साथ स्कूल आ रहे है आज बी के डी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल मैं मीडिया की टीम द्वारा सुबह प्रार्थना स्थल पर पहुंच कर देखा की स्कूल में 90प्रतिशत छात्र-छात्राओं उपस्थित थे। स्कूल में छात्र छात्रों में पढ़ाई के प्रति बहुत ही जोश उत्साह मिला। स्कूल के प्रबंधक इंजीनियर अजय इटौरिया ने बताया कि स्कूल आने में बच्चे बहुत खुश हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्री मती सीमा श्री खंडे ने प्रार्थना के बाद बच्चों को अनुशासन के साथ विद्यालय में समय से आकर पढ़ाई करनी है के लिए कहा प्रधानाचार्या ने बताया कि आन लाइन में प्रयोगशाला पुस्तकालय गेम खेल से वंचित थे स्कूल आने चत स्कुल में प्रयोगशाला में प्रैक्टिकल करने से नॉलेज बढ़ती है स्कूल मे प्रयोगशाला ओ में बच्चे प्रेक्टिकल कर खुश हैं। विद्यालय प्रशासन ने प्रतिदिन टाइम टेबल से बच्चो को प्रयोगशाला में ए व इंडोर गेम के लिए टाइम टेबल सेट किया है स्कूल के उप प्रधानाचार्य आशीष तिवारी टीचर पुरषोत्तम पुरवार ,शिव शर्मा ,गोविन्द सिंह, सुनंदा यादव, देवेश ,मनीष, दीक्षा नीतू सिंह ने कहा बच्चो को स्कूल मे पढ़ाने में बहुत प्रसन्न हैं। अभिभावक भी बहुत खुश हैं।
फोटो परिचय– प्रार्थना करते छात्र