सत्येन्द्र सिंह राजावत
उरई(जालौन)। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) उमेश कुमार सिंह ने बताया कि परिवहन आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश लखनऊ के पत्र द्वारा प्रदत्त आदेशों के अनुपालन में आज दिनाँकः 13 अप्रेल 2022 को नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में ‘‘जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी एवं पूर्व सड़क सुरक्षा समिति की बैठक दिनाँकः 26.10.2021 की अनुपालन आख्या की समीक्षा की गयी तथा निम्न निर्देश दिये गये नगर मजिस्ट्रेट महोदय द्वारा उरई-झाँसी मार्ग पर जो अवैध कट बनाये गये हैं उनको हटाये जाने व हाइवे पर अवैध ढ़ाबों को चिन्हित कर उन्हें हटाये जाने एवम् ध्वनि प्रदूषण सम्बन्धित पी0आई0एल0 पर समस्त सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये एवम् मेडिकल काॅलेज के पास साइलेन्स जोन बनाने व माॅडिफाई साइलेन्सर लगे वाहनों की चेकिंग लगातार करने के निर्देश दिये गये। साथ ही दिनाँकः 18.04.2022 से 24.04.2022 तक त्रैमासिक चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाये जाने एवं समस्त विभागों को भारत सरकार द्वारा गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) को पुरस्कृत किये जाने हेतु समस्त विभाग अपने से गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) हेतु किसी भी व्यक्ति को नामित करने के निर्देश दिये गये।
ग्राम छिरिया में कई अनधिकृत ब्रेकर बनाये गये हैं जिनको पुलिस की सहायता से हटाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। पुलिस व परिवहन विभाग को निर्देश दिये गये हैं कि स्कूल जाने वाले बच्चों के लिये आॅटो व ई-रिक्शा पर कार्यवाही करें एवम् स्कूल के प्रबन्धकों व प्राधानाचार्यों को ये सुनिश्चित करने के लिये कहा है कि बच्चे आॅटो व ई-रिक्शा से स्कूल न आये। चुर्खी चैराहा, जालौन चैराहा पर रम्बल स्ट्रिप व कैट आई लगवाने के निर्देश पीडब्ल्यूडी को दिए गए। जनपद में संचालित प्राइवेट बस, ट्रक, आॅटो, ई-रिक्शा चालक व अन्य वाहनों के चालक पीडब्ल्यूडी के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जनपद में जिस स्थान पर भी सड़क किनारे स्कूल हैं वहाँ पर सांकेतिक चिन्ह् लगायें व उनकी सूची व फोटो उपलब्ध करायें। उक्त आहूत बैठक नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उक्त आहूत बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), यात्रीकर अधिकारी उरई, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, एन.एच.ए.आई. के प्रतिनिधि, अध्यक्ष, बसध्ट्रक आपरेटर एसोसिएशन, विद्यालयों के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
फोटो परिचय–समिति की बैठक