कोंच

शांतिभंग में नपा भगवान राम के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाला

कोंच(जालौन)। सोशल मीडिया पर हिंदुओं के आराध्य भगवान राम के प्रति अभद्र टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर शांतिभंग में उसका चालान कर दिया। बता दें कि नगर के एक युवक वीरसिंह ने भगवान राम के बिषय में सोशल मीडिया पर अशिष्ट भाषा का प्रयोग करते हुए एक पोस्ट डाली थी जिस पर विहिप और बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया था। विहिप अध्यक्ष साकेत शांडिल्य, बजरंग दल के जिला सह संयोजक आकाश उदैनिया, महेंद्र अग्रवाल, देवीदयाल रावत, दीपक गर्ग, रोहन नामदेव, गौरव सोनी आदि ने कोतवाल बलिराज शाही को प्रार्थना पत्र देकर वीरसिंह के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की थी जिस पर पुलिस ने वीरसिंह को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है। वीरसिंह भीम आर्मी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button