अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। लिफ्ट लेकर 1 महिला व 2 पुरूष कार में सवार हो गये। कार सवार महिला को नशीली कोल्ड-ड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया तथा महिला के 10 हजार रुपए व मोबाइल चुरा ले गये। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम धनौरा हाल निवासी शांति नगर उरई निवासी अर्चना पत्नी नंदकिशोर कार से गांव से जालौन आ रही थी। लहचूरा के पास 1 महिला व 2 पुरूषों ने लिफ्ट लेने के लिए हाथ दिया। महिला ने महिला को देखकर कार रोक ली तथा तीनों लोगों को कार में बैठा लिया। रास्ते में तीनों लोगों ने कोल्ड-ड्रिंक में नशीली पदार्थ पिला दिया। नशीला पदार्थ पिलाने के बाद वह बेसुध हो गयी। इसके बाद तीन लोग महिला के पर्स में रखे 10 हजार रुपए व मोबाइल ले गये। बेसुध महिला को पी आर वी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। सुध में आने पर महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से की है ।महिला की शिकायत पर पुलिस 3 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।