अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। गर्मी अपना प्रचंड रुप दिखाने लगी है तथा तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने लगा है। तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की मांग बढ़ने लगी है। मांग बढ़ते ही अघोषित कटौती शुरू हो गयी है। दोपहर व मध्य रात्रि की कटौती ने लोगों का दिन का सुकून व रात की नींद हराम कर दी है।
गर्मी बढ़ने के साथ ही नगर की बिजली व्यवस्था चरमराने लगानी है। नगर में बिजली आपूर्ति का कोई रोस्टर निर्धारित नहीं है। बिजल विभाग द्वारा अघोषित कटौती की जा रही है। कुछ दिनों से दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कटौती हो रही है। इसके साथ ही मंगलवार की रात 10 बजे से 11 बजे तक कटौती हुई। इसके बाद मध्य रात्रि 12 बजे से 1 बजे तक कटौती हुई। इसके अलावा लोकल स्तर पर आने वाली खामियों को ठीक करने के लिए बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ रही है। दोपहर में तथा मध्य रात्रि में हो रही अघोषित कटौती ने नगरवासियों का दिन का सुकून व रात की नी हराम कर दी है। गर्मी में रात में बिजली कटौती के कारण लोग अंदर नहीं सो पा रहे हैं। छत पर मच्छरों के कारण नींद लेना नामुमकिन है। भीषण गर्मी में दोपहर में बिजली कटौती के कारण लोग बगैर कूलर पंखा के रहना मुश्किल हो रहा है। नगरवासी राहुल उडगेकर, दीपक सोनी, रत्नेश लाक्षाकार, रहीस खान, विनोद साहू ने जिलाधिकारी से मांग की है कि नगर का बिजली का रोस्टर निर्धारित किया जाय तथा रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति करायी जाय।