0 4 गायों की मौत के बाद भी नही जागा बिजली विभाग
0 छै माह पूर्व की गई शिकायत से भी नही हुआ निस्तारण
अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। विकास खंड के ग्राम शहजादपुरा में जर्जर बिजली के तार परेशानी का सबब बने हुए हैं। ग्रामीणों की शिकायत के बाद न तारों को टाइट किया और न ही उन्हें बदला गया। मंगलवार को जमीन के नजदीक झूलते तार की चपेट आने से खेत में घूमती 4 गायों की मौत हो गई। शहजादपुरा में हाई टेंशन खेतों से निकली है। लगभग 4 दसक पूर्व डाली गई बिजली की लाइन जर्जर हो गयी है। जर्जर होने के साथ बिजली के तार जमीन के नजदीक झूल रहे हैं। जमीन से लगभग 3 फीट पर झूलते तारों की शिकायत शहजादपुरा निवासी कृष्ण दत्त पुत्र ठाकुर दास ने 2 सितंबर 21 जनसुनवाई पोर्टल पर कई थी। शिकायत करने के 6 माह बीतने के भी झूलते तारों का बदला गया और न ही ठीक किया गया। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते मंगलवार को खेत में चरने आयी 4 गोवंश बिजली के तारों के चपेट में आ गये। करेंट लगने से चारों गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई। करेंट लगने से गोवंशों की सूचना पर लेखपाल रामरतन मौके पर पहुंच गये तथा जांच के बाद अपनी रिपोर्ट तहसीलदार को दे दी है। करेंट लगने से गोवंशों की मौत के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर आक्रोश पनप रहा है।आक्रोशित ग्रामीण ने बुधवार को अपर जिलाधिकारी पूनभ निगम को ज्ञापन देकर झूलते जर्जर तारों को बदलने व गोवंशों की मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर पुजारी कुशवाहा द्वारिका प्रसाद, राम राजा, गोरेलाल, रामकेश वर्मा, मनोज कुमार, कल्लू कृष्ण दत्त, प्रियांशु, बलवान, गुलशेर खां, राधेलाल, अमर सिंह, देवेन्द्र कुशवाहा, हरिमोहन पाल, आकाश आदि लोग उपस्थित थे।