जालौन

भयमुक्त माहौल में मतदाता करें मतदान ऐसी व्यवस्था बनायेंःपी मार्क

0 पुलिस प्रेक्षक ने संवेदनशील, अतिसंवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण

अनुराग श्रीवास्तव के साथ बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन (उरई)। मतदान को हर हाल में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो तथा मतदाता निष्पक्ष होकर तथा निर्भीक होकर मतदान कर सके इसकी हर हाल में व्यवस्था की जाये। यह निर्देश पुलिस प्रेक्षक डाल्टन पी मार्क ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण के बाद स्थानीय पुलिस को दिये।
चुनाव पुलिस प्रेक्षक आईपीएस डाल्टन पी मार्क ने मंगलवार को को कोतवाली क्षेत्र के के संवेदना व अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद कहा कि चुनावों में प्रत्येक व्यक्ति निर्भीक होकर स्वतंत्र रूप मतदान कर सके ऐसी व्यवस्था उपलब्ध करानी है। इसके लिये आवश्यक कदम उठाये। उन्होंने तहसील क्षेत्र के दस्यु प्रभावित क्षेत्रों की बूथों की जानकारी ली जिस पर बताया गया कि करीब 47 बूथ यमुना पट्टी के है जो कभी दस्यु प्रभावित थे। पिछले कई चुनाव शांति पूर्वक व निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हो चुके हैं। अति संवेदनशील बूथों के बारे में बताया कि 1995 के चुनाव में जोशियाना स्कूल तथा छिरिया सलेमपुर में बूथ कैप्चिंग का प्रयास किया गया था उस समय बैलिट पेपर से हुआ करते थे। पिछले 20 वर्षों में हुए सभी चुनाव 248 बूथों पर शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए हैं फिर भी एतिहातन 13 बूथों को संवेदनशील बूथ घोषित किया गया जिन पर पैनी नजर रखी जा रही है। प्रेक्षक के पूछने पर कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं हर व्यक्ति निर्भीक होकर मतदान कर सके इसके लिए समाज विरोधी तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही की गयी है। पुलिस प्रेक्षक ने नगर व ग्रामीण क्षेत्र के 5 बूथों का निरीक्षण किया।
फोटो परिचय—
अतिसंवेदनषील बूथों का निरीक्षण पुलिस प्रेक्षक।

Related Articles

Back to top button