Uncategorized

एमएलसी प्रतिनिधि ने सभासदों का किया सम्मान

कोंच(जालौन)। सोमवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में झांसी-ललितपुर-जालौन निकाय क्षेत्र से हाल ही में भाजपा प्रत्याशी के तौर पर जीत कर आईं एमएलसी रमा निरंजन के प्रतिनिधि आरपी निरंजन बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष डॉ. सरिता वर्मा ने की। रमा को जिताने के लिए आरपी निरंजन ने कार्यक्रम में मौजूद सभासदों का आभार ज्ञापित करते हुए उन्हें सम्मानित किया और कहा कि एमपी की तर्ज पर यूपी में भी सभासदों का मानदेय पांच हजार रुपए प्रति माह किए जाने के लिए रमा निरंजन शासन में मांग रखेंगी, इसके अलावा बीडीसी सदस्यों का मानदेय बढाने के लिए भी प्रस्ताव लाए जाने की उन्होंने बात कही। सभासदों ने कोंच की सबसे जटिल सीवर समस्या को उठाते हुए शासन से इसके पुनरुद्धार के लिए धन उपलब्ध कराने की मांग उठाई। बाद में सभासदों ने भी एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन का स्वागत किया। इस दौरान सभासद महावीर यादव, अनिल पटैरिया, बादामसिंह कुशवाहा, रविकांत कुशवाहा, जाहिद, नरेश वर्मा, शकील मकरानी, अरविंद खटिक, सुल्तान राईन सहित राजीव निरंजन,मिस्टर प्रधान धनौरा, राजीव वर्ध, दीपू मुखिया, प्रदीप मास्टर, दिलीप पटेल, अनिल अंडा, रोहित, बृजेश महाराज, शादाब, आदित्य प्रताप आदि मौजूद रहे।
फोटो परिचय- सभासदों का किया सम्मान

Related Articles

Back to top button