Uncategorized

बिजली के तारों में लगी आग,मची भगदड़

कोंच(जालौन)। सब्जी मंडी के मुहाने पर हन्नी पानवाले की दुकान के पास सोमवार की दोपहर अचानक वहां लगे बिजली के खंभे के ऊपर तारों के गुच्छों से आतिशबाजी छूटने लगी जिससे वहां भगदड़ मच गई और दुकानदार भी अपनी दुकानें छोड़कर भाग खड़े हुए। जर्जर तारों गुच्छों में अचानक आग लग गई और कई संयोजनों की वायरिंग जल कर टपक गई। दुकानदारों ने बताया कि ऐसा नजारा आए दिन देखने को मिलता रहता है जिससे हादसों का भय हमेशा सताता रहता है।
नगर में जर्जर तारों की समस्या कोई नई नहीं है, जगह जगह इन जर्जर तारों में आतिशबाजियां छूटती रहती हैं जो कभी भी बड़े हादसों का सबब बन सकतीं हैं। सोमवार को सब्जी मंडी वाले वर्तन बाजार के चैराहे पर हन्नी पानवाले की दुकान के सामने लगे बिजली के खंभे पर अचानक तारों के गुच्छों से आतिशबाजी छूटने लगी जिससे वहां भगदड़ मच गई और लोग सुरक्षित स्थानों पर जा छिपे। कुछ दुकानदारों ने उस आतिशबाजी का वीडियो भी बना कर वायरल कर दिया। वहां किराने की दुकान चलाने वाले रामशरण अग्रवाल, वर्तन व्यवसायी अमित नगाइच आदि ने बताया कि इस तरह के नजारे तो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं जिससे दुकानदारों में हमेशा किसी हादसे का डर समाया रहता है। इधर, सतीश वर्तन वाले की दुकान के पास भी कमोवेश ऐसे ही नजारे अक्सर दिखाई देते हैं। दुकानदार वरुण गुप्ता ने बताया कि कई दफा इसकी शिकायत की गई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेकर जर्जर तार हटवा कर बंच केविल डलवानी चाहिए ताकि किसी अनचाहे हादसे को रोका जा सके।
फोटो परिचय- तारों में लगी आग

Related Articles

Back to top button