बबलू सिंह सेंगर महिया खास
जालौन(उरई)। 10 दिन पूर्व घर से बाहर टहलने के लिए निकले पिता के वहीं से लापता होने की सूचना पुत्र ने कोतवाली में दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी कल्लू सोनी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता मोहन सोनी (42) पुत्र रामेश्वर 20 जून की सुबह घर से बाहर टहलने के लिए निकले थे। काफी समय तक जब वह वापस नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की। सभी नाते रिश्तेदारों, दोस्तों और अन्य संभावित स्थानों पर तलाशने के बाद भी उनका कहीं पता नहीं चला। उनके पास मोबाइल भी नहीं है, जिससे उनका पता चल सके। पुत्र ने पुलिस से पिता की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है। वहीं, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज करके मोहन सोनी की तलाश शुरू की।