Uncategorized

चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने की कार्यवाही

0 950 पर निरोधात्मक, 71 पर मिनी गुंडा एक्ट,4 पर गुंडा एक्ट व 2 पर हुई एचएस की कार्यवाही

कोंच(जालौन)। विधानसभा आम चुनाव के तहत आगामी 10 फरवरी को होने वाले मतदान को शांति सुरक्षा व निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन अराजकतत्वों, समाज विरोधी लोगों लोगों पर पूरी तरह नकेल कसता हुआ दिखाई दे रहा है। कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने अब तक 950 लोगों के खिलाफ 107/116 की कार्यवाही की है। 71 लोगों पर मिनी गुंडा एक्ट व 4 लोगों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही कर उन्हें नोटिस थमाकर जिला बदर कर दिया।वहीं 2 लोगों के खिलाफ एचएस (हिस्ट्रीशीटर) की कार्यवाही पुलिस द्वारा की गयी है। प्रभारी निरीक्षक बलिराज शाही ने कहा है कि शांतिपूर्ण मतदान में खलल डालने का मंसूबा पालने वालों को कड़ा सबक सिखाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button