उरई

स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में हुआ कार्यक्रम

उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के स्थापना दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें अच्छा काम करने वाले विभाग के कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा ईधन बचत में 18 मंडलों में स्थान पाने वाले झांसी मंडल को ट्राफी देकर उत्साहबर्धन किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर मौजूद आरएम समेत तमाम अधिकारियों ने कर्मचारियों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि वह इसी तरह ईमानदारी के साथ काम करते रहे। इसके अलावा चालक, परिचालकों की जो भी परेशानियां होंगी, उन्हें विभाग अपने स्तर सेे हर हाल में दूर कराया।
शनिवार को हाईवे स्थित उरई डिपो में स्वर्ण जयंती समारोह के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर सेवा प्रबंधक झांसी लोकेंद्र राजपूत, एआरएम केसरीनंदन चैधरी, एआरटीओ सौरभ कुमार, पीटीओ अमित वर्मा, टी एस अपर्णा मीनाक्षी नेे मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में सबसे पहले उरई डिपो के परिचालक राम अवध, ललित कुमार, संजय सिंह व प्रेमशंकर आदि को विभाग में अच्छा काम करने के साथ ही बखूबी बसों का संचालन करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएम संदीप अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारियों के साथ परिचालक, चालकों द्वारा समर्पण भाव से विभाग के लिए किए जा रहे काम की वजह से ही झांसी मंडल को ट्राफी मिली हैै। कर्मचारियों को चाहिए कि वह और अच्छे तरीके से काम करें, इससे जनता और शासन में विभाग की छवि को और बेहतर किया जा सके।

Related Articles

Back to top button