ललितपुर

पति द्वारा दी जा रही तीन तलाक की धमकी

 

ससूरालीजन मांग रहे दहेज में 5 लाख

किया जा रहा प्रताड़ित, महिला ने एसपी से की शिकायत

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की प्रार्थना पत्र के अनुसार प्रार्थिनी की शादी दिनांक 07-02-2019 को साजिद उर्फ सज्जू पुत्र साबिर निवासी एच० पी० गैस एजेंसी के सामने वाली गली मुहल्ला सदनशाह, थाना कोतवाली ललितपुर के साथ मुस्लिम रिति अनुसार सम्पन्न हुई थी कि शादी में प्रार्थिनी के माता पिता ने अपनी सामर्थ के अनुसार दान भेंट दिया था कि दिये गये दान से ससुरालीजन संतुष्ट नहीं थे और दहेज की माँग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। जिस पर प्रार्थिनी के माता पिता ने काफी समझाया और समाज के संभ्रात नागरिकों के समक्ष पंचायत जोडी किन्तु पति व ससुरालीजन के स्वभाव में कोई परिवर्तन नहीं आया, और लगातार दहेज की मांग को लेकर प्रार्थिनी के साथ मारपीट करते रहे। जिस पर पार्थिनी ने दिनांक 18-05-2021 अन्य अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिये तब ससुरालीजन भविष्य में पुनः परेशान न करने की बात कहकर ससुराल ले गये, किन्तु कुछ दिन बाद पुनः प्रार्थिनी के साथ ससुरालीजन द्वारा मारपीट की जाने लगी और पति द्वारा तीन तलाक की धमकी दी जाने लगी | कि दिनांक 12-03-2022 को समय करीब 12 बजे दिन में जब प्रार्थिनी अपनी ससुराल में थी तभी ससुरालीजन पति- साजिद उर्फ सज्जू ससुर साबिर पुत्र लाल खाँ, सास श्रीमती शमीम उर्फ शम्मो पत्नी साबिर, देवर- जाहिद उर्फ मज्जू पुत्र साबिर, समीर, जाबिर पुत्रगण साबिर, ननद- फरहीन पुत्री साबिर, समस्त निवासी एच० पी. गैस के सामने वाली गली, सदनशाह सिविल लाइन थाना कोतवाली ललितपुर जिला ललितपुर आये और सभी एक राय होकर प्रार्थिनी से दहेज से 5 लाख रु० नगद की मांग करने लगे जब प्रार्थिनी ने दहेज देने में असर्थता जताई तो इसी बात पर उक्त सभी लोगों ने प्रार्थिनी के साथ गाली गलोच करते हुए बुरी तरह मारपीट कर दी, प्रार्थिनी के चिल्लाने पर मौके पर कई लोग आ गये जिन्होंने प्रार्थिनी को बचाया तो उक्त सभी ससुरालीजन ने प्रार्थिनी के जेवरात छीन कर ससुराल से भगा दिया और धमकी दी कि बिना दहेज के ससुराल आई तो जान से खत्म कर देंगे। तब प्रार्थिनी किसी तरह अपने मायके पहुंची और मायके पक्ष को घटना बताई तब से प्रर्थिनी अपने मायके में निवास कर रही है। कि दिनांक 19-03-2022 को समय करीब 9:30 बजे रात्रि में जब प्रार्थिनी अपने मायके में थी तभी उक्त सभी ससुरालीजन प्रार्थिनी के मायके और प्रार्थिनी के साथ गाली गलोच करते हुए बोले कि तुमने अभी तक अपने पिता से दहेज में 5 लाख रु० नहीं दिलवाये है तब प्रार्थिनी ने उक्त दहेज देने के लिए मना किया तो उक्त सभी ससुरालीजन ने प्रार्थिनी के साथ लात घूसों से मारपीट कर दी एवं प्रार्थिनी के पति साजिद उर्फ सज्जू ने तीन तलाक की धमकी दी प्रार्थिनी के चिल्लाने पर प्रार्थिनी के पिता बहीद खाँ एवं मां श्रीमनी जुलेखा व अन्य लोगों ने घटना देखी व प्रार्थिनी को बचाया तो उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। उक्त ससुरालीजन व प्रार्थिनी को पति दहेज की मांग को लेकर आये दिन पार्थिनी के साथ मारपीट करते है और पति द्वारा तीन तलाक की धमकी दी जाती है। जिससे प्रार्थिनी काफी परेशान रहती हैं।
पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौप कर ससुरालीजन के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही करने की माँग की।

Related Articles

Back to top button