ललितपुर

मड़ावरा क्षेत्र में आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर जोड़ने के नाम पर बसूला जा रहा अतिरिक्त शुल्क

अभय प्रताप सिंह

ललितपुर। कस्बा मड़ावरा के पोस्ट ऑफिस में तैनात डांक सेवक द्वारा आधार कार्ड से मोबाईल नम्बर जोड़ने के ऐवज में मनमाने ढंग से सुबिधा शुल्क बसूला जा रहा। ग्रामीणों ने जब इस बावत डांक सेवक से बात की तो उन्हौने बताया कि यह पैसा बिभाग में जमा किया जाता है, जबकि सम्बंधित बिभाग से बात करने पर जानकारी हुई कि मोबाईल नम्बर को आधार कार्ड से जोड़ने के लिए शासन द्वारा 50 रुपये का शुल्क निर्धारित किया है। लेकिन इसके बिपरीत ग्रामीणों से 50 की जगह 100 ₹ या इससे भी अधिक रुपये ऐंठे जा रहे। गौरतलब हो कि पहले सीएससी या अन्य प्राइवेट कंपनियों को आधार नामांकन या संशोधन का काम शासन द्वारा सौंपा गया था लेकिन धांधली सहित कई अन्य गम्भीर आरोप लगने के चलते निजीकरण को खत्म कर शासन ने यह काम सरकारी कर्मिकों को सौंपा, लेकिन यहां भी अबैध बसूली का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा। मशीन संचालकों द्वारा बताया गया कि अकेले काम सम्हालना मुश्किल होता है, इसलिए प्राईवेट लड़कों को लगाकर काम निपटाया जा रहा साथ ही क्षेत्र में कैम्पिंग करके भी यह काम जारी है जिसके चलते आवागमन में भी खर्चा हो रहा इसकी पूर्ति के लिए कुछ अधिक रुपये जब कभी लिए जाते हैं।
ग्रामीणों ने अबैध बसूली को रोके जाने की मांग जिला प्रशासन से की है।

Related Articles

Back to top button